नई दिल्ली: सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में कालबेलिया लोक नर्तकी और पद्म श्री गुलाबो सपेरा को सम्मानित किया गया. ‘श्रीमती स्पेशल’ एपिसोड में अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इन महिलाओं में गुलाबो सपेरा, निर्मला पापड़ वाली और भारतीय नौसेना की अनुभवी कमांडर प्रभा लाल समेत अन्य शामिल हैं.
‘दो और दो प्यार’ की स्टार कास्ट विद्या बालन और प्रतीक गांधी को भी शो में खास मेहमान के तौर देखा गया. हावड़ा के राजदीप घोष ने अपनी टीम के कप्तान पवनदीप राजन के साथ फिल्म ‘सफर’ के गीत ‘जिंदगी का सफर’ की परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. राजस्थान के एक खानाबदोश परिवार में जन्मी गुलाबो सपेरा तमाम बाधाओं को पार करते हुए एक सनसनीखेज लोक नर्तकी के रूप में उभरी और देश का गौरव बन गईं.
सुपर जज नेहा कक्कड़ उनकी जीवन यात्रा सुनकर बहुत प्रभावित हुईं. भावुक नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘गुलाबो की कहानी सुनने के बाद हम सभी प्रभावित हैं और उनके प्रयासों के लिए उनकी सराहना करना चाहते हैं. ये परफॉर्मेंस गुलाबो की कहानी से मिलती-जुलती लगी. जब पवनदीप राजन ने गाना शुरू किया तो मैंने अपना पूरा ध्यान इस भावपूर्ण प्रस्तुति के प्रत्येक शब्द पर लगा दिया.’
नेहा ने आगे कहा, ‘आपके पास एक सरल व्यक्तित्व और एक स्थायी आवाज है, जो आपके प्रदर्शन में झलकती है. इसका दिल से सीधा संबंध है. भगवान आपका भला करें. और राजदीप, आप गाने को जीते हो. यह एक दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस थी.’ कैप्टन मोहम्मद दानिश ने कहा, ‘मैं चाह रहा था कि परफॉर्मेंस जारी रहे और खत्म न हो, सेट पर माहौल काफी शांत है, यह पवन दा और राजदीप की परफॉर्मेंस का जादू है. कुल मिलाकर यह एक शानदार परफॉर्मेंस था और राजदीप भाई, आपकी गायकी को सलाम. इसे जारी रखो.’
.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 21:34 IST