नई दिल्लीः कुछ ही दिन पहले फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने चौंकाने वाला दावा किया था कि ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ ए.आर. रहमान द्वारा कंपोज नहीं था. लेकिन सिंगर जय हो अपनी आवाज देने वाले फेमस सिंगर सुखविंदर सिंह के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका दावा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया यह सॉन्ग ए आर रहमान द्वारा ही कंपोज किया गया था.
सुखविंदर ने वर्मा के दावे को किया खारिज
डैनी बॉयल की 2008 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के इस फेमस गाने ने दुनिया भर का ध्यान तब खींचा और जब इसने ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार जीता. सुखविंदर ने ही गुलजार द्वारा लिखे गए ट्रैक को अपनी आवाज दी थी और इस बात पर जोर दिया कि ‘जय हो’ शुरू में सुभाष घई की फिल्म ‘युवराज’ के लिए था, लेकिन यह निश्चित रूप से रहमान की रचना थी. हाल ही में सुखविंदर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ चर्चा में स्पष्ट किया, ‘मैंने इसे केवल गाया है. राम गोपाल वर्मा जी कोई छोटी हस्ती तो नहीं है, शायद उन्हें कुछ गलत पता चल गया. राम गोपाल वर्मा नौसिखिया नहीं हैं. उन्होंने कुछ गलत समझ लिया होगा.’
सुखविंदर ने बतााया पहले सुभाष गई की मूवी के लिए बनाया गया था जय हो
सुखविंदर ने जय हो के विकास के बारे में बताते हुए कहा कि रहमान ने गुलजार के गीतों से प्रेरित होकर अपने जुहू स्टूडियो में इसे कंपोज किया था. तब सुभाष घई ने गाना सुना और उसकी सराहना की, लेकिन उन्हें यह ‘युवराज’ के लिए सही नहीं लगा, जिसके चलते उन्होंने रहमान से एक अलग की डिमांड की जो फिल्म के कैरेक्टर की बदलती गतिशीलता के अनुरूप हो. सुखविंदर ने साझा किया कि ‘उन्होंने कहा कि जिस किरदार के लिए वो गाना चाहते थे वो कहानी में शरारती बन गया था, यह गाना फिट नहीं बैठ रहा था. वे और अधिक मसालादार गाना चाहते थे. उन्होंने रहमान को बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अच्छा है. मैंने भी कहा ‘थोड़े बदलाव कर दो’ लेकिन सुभाष जी ने कहा कि पूरा गाना ही अलग चाहिए, बिल्कुल नया.
युवराज में न यूज होने के बाद ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में शामिल हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग
युवराज में गाने का प्रयोग न करने के निर्णय के बावजूद, सुखविंदर ने गई के साथ मीटिंग के बाद इसे स्टूडियो में अनौपचारिक रूप से गाने के लिए एक मोमेंट लिया और फिर उस वर्जन को कैप्चर किया गया जो बाद में दुनियाभर में मशहूर बन गया. इसके बाद उन्होंने इस प्रस्तुति को रहमान के साथ साझा किया, जिन्होंने इसे डैनी बॉयल को प्रस्तुत किया, जिससे ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में इसकी विशेषता बनी. रहमान ने ‘युवराज’ के लिए एक और कंपोजिंग लिखकर घई की अपील को भी पूरा किया.
सुखविंदर ने मस्ती भरे अंदाज में यूं गाया था जय हो
सुखविंदर ने आगे कहा, ‘फिर वो वहां से चले गए और रहमान भी चले गए. मैं दुखी था और मैंने गुलज़ार साहब से 10-15 मिनट रुकने का अनुरोध किया. उन्होंने पूछा क्यों, तो मैंने जवाब दिया कि उन्होंने इसे बहुत अच्छा लिखा है, मुझे गाने की कोशिश करने दीजिए. नाचते कूदते मैंने गा दिया. यह वही “जय हो” था जिसे आप आज सुनते हैं. मैंने इसे रहमान साहब के पास भेजा, जिन्होंने इसे स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल को सुनाया. रहमान ने भी अपना वादा निभाया और युवराज के लिए सुभाष जी को एक और गाना दिया.
इससे पहले, राम गोपाल वर्मा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि स्टूडियो दौरे के दौरान घई को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि रहमान ने गाना नहीं बनाया है. उन्होंने एक तीखी नोकझोंक का जिक्र किया जहां घई ने एक संगीत निर्देशक के रूप में रहमान की ईमानदारी को चुनौती दी थी, जिस पर रहमान ने कथित तौर पर अपने गीत के स्वामित्व के बारे में दृढ़ता से जवाब दिया था.
.
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 10:26 IST