उरई। जालौन जिले के थाना रामपुरा में तैनात कांस्टेबल विकास निर्मल अपने परिवार के साथ रहता है उसकी पत्नी गर्भवती थी। गर्व का अंतिम माह चल रहा था विकास ने थाना प्रभारी अर्जुन सिंह को अवकास हेतु प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन थाना प्रभारी ने अवकाश का प्रार्थना यह कहकर अस्वीकृत कर दिया क्योंकि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है इसलिए किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा तभी रविवार को विकास की पत्नी को प्रसव पीड़ा होती है जिसको इलाज के लिए चिकित्सालय जाना अत्यंत आवश्यक था लेकिन थाना प्रभारी की हठधर्मिता के चलते विकास अपनी पत्नी को अवकाश न मिलने के कारण प्रसव के लिए चिकित्सालय नहीं ले जा सका अत्यधिक प्रसव पीड़ा के चलते विकास की पत्नी को नवजात की जान चली गई तब जाकर पुलिस के मुखिया ने अवकाश संबंधी गाइड लाइन जारी की कि किसी को भी अवकाश से वंचित न किया जाय यदि कोई थाना प्रभारी अवकाश देने से मना करता है तो पुलिस अधीक्षक के सीयूजी पर सीधे शिकायत कर सकता है लेकिन यह गाइड लाइन जारी तब हुई जब महिला व उसके बेकसूर नवजात की मौत हो गई।