मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा-व्रत के लिए समर्पित है, क्योंकि यह हनुमान जी का प्रिय वार है. ऐसे में इस साल हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव भी मंगलवार को ही पड़ रहा है, जिसे बेहद शुभ संयोग माना जा रहा है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
साथ ही हनुमान जी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए भी मंगलवार का दिन बहुत शुभ है. हालांकि शास्त्रों में इस दिन कुछ चीजों की खरीदाना करना वर्जित बताया गया है, इससे बजरंगबली रुष्ट हो जाते हैं और जीवन पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है. इसलिए हनुमान जयंती के दिन मंगलवार को भूलकर भी इन चीजों का खरीदारी न करें.
काले वस्त्र (Black Cloth): मंगलवार के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़ों की खरीदारी न करें. खरीदारी करने के साथ ही आप मंगलवार के दिन या हनुमान जयंती पर काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने शुभ नहीं होता है.
नया घर (New Home): मंगलवार के दिन नया घर नहीं खरीदना चाहिए. इतना ही नहीं इस दिन नए से जुड़ा कोई भी काम नहीं करें. इसका असर घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. मंगलवार के दिन घर के नींव खुदाई, भूमि पूजन, निर्माण कार्य आदि कराने से बचें.
श्रृंगार का सामान (Makeup Accessories): मंगलवार के दिन विवाहिताओं के लिए सुहाग या फिर श्रृंगार के सामान की खरीदारी करना भी शुभ नहीं होता है. क्योंकि इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है और परेशानियों शुरू हो जाती हैं.
कांच या लोहे का सामान: मंगलवार के दिन हनुमान जयंती पर लोहे या कांच के सामान की खरीदारी कर इन वस्तुओं को घर पर न लाएं. ऐसा करने से भगवान हनुमान नाराज हो सकते हैं और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Published at : 21 Apr 2024 07:00 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज