Narayan Rane Wealth: बीजेपी ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से नारायण राणे को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट के सांसद विनायक राउत से है. राणे ने शक्ति प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करते ही चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है.
कितने अमीर हैं नारायण राणे?
नारायण राणे पहली बार लोकसभा चुनाव के मौदान में हैं. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राणे ने घोषणा की है कि उनके पास 137 करोड़ की संपत्ति है. उन्होंने अपनी पत्नी नीलम राणे और परिवार के साथ अपनी संपत्ति की घोषणा की है. इनमें नारायण राणे की निजी संपत्ति 35 करोड़ रुपये की है. राणे समेत उनकी पत्नी और परिवार पर करीब 28 करोड़ रुपये का कर्ज है. नारायण राणे रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में उनकी वार्षिक आय 49 लाख 53 हजार 207 रुपये थी. पत्नी की सालाना आय 87 लाख 73 हजार 883 रुपये है. परिवार की आय 15 लाख 7 हजार 380 रुपये है. नारायण राणे के पास 1 करोड़ 76 लाख 96 हजार 536 रुपए कीमत का 2552.25 ग्राम सोना और 78 लाख 85 हजार 371 रुपए कीमत के हीरे हैं. नीलम राणे के पास 1819.90 ग्राम वजन का 1 करोड़ 31 लाख 37 हजार 867 रुपये का सोना, 15 लाख 38 हजार 572 रुपये का हीरा और 9 लाख 31 हजार 200 रुपये की चांदी है.
नारायण राणे के पास कितनी जमीन है?
राणे की कांकावली में पनवेल, वेंगुर्ला, कुडाल, जनावली में जमीन है, जबकि कांकावली में बंगला है. ये सभी 8 करोड़ 41 लाख 45 हजार 337 रुपये की अचल संपत्ति है. हलफनामे में कहा गया है कि नीलम राणे के पास पनवेल, जंवाली, मालवन में गेल, पुणे में कार्यालय, मुंबई में फ्लैट में 41 करोड़ एक लाख 82,765 रुपये की अचल संपत्ति है. नारायण राणे के पास विभिन्न बैंकों में 12 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि नीलम राणे के पास ढाई करोड़ रुपये हैं.
पिछले छह सालों में कितनी बढ़ी संपत्ति?
6 छह साल में नारायण राणे की संपत्ति में 49 करोड़ का इजाफा हुआ है. इस बीच, छह साल पहले राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सात उम्मीदवारों में से नारायण राणे सबसे अमीर उम्मीदवार थे. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उनके पास 88 करोड़ की संपत्ति बताई गई है. इस लिहाज से पिछले छह साल में 49 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. बता दें, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में लोकसभा का चुनाव तीसरे चरण में होगा. इस दौरान 7 मई 2024 को यहां वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: अजित पवार ने चाचा शरद पवार को लेकर किए बड़े खुलासे, ‘2014, 2017 और 2019 में बीजेपी के साथ…’