मुंबई. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर में 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर एक छोटी सी नजर डाली गई थी. इस छोटी सी झलक ने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर दिया.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर पावरफुल, इंटेंस होने के साथ ही ग्रिपिंग था, जिसने दर्शकों को इस कहानी के बारे में और जानने के लिए बेसब्र कर दिया. ऐसे में अब दर्शकों के बीच कहानी को लेकर बनी बेसब्री को समझते हुए मेकर्स ने अब घोषणा की है. फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
2002 के दंगों की कहानी दिखाएगी ये फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर में अनजानी सच्चाई को सामने लाया गया है, जो साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटना के 22 साल बाद तक लोगों के नजरों से छुपा हुआ था. टीजर आते ही लोगों के बीच में एक चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नहीं इस कहानी को असलियत को जानने के लिए सभी तरफ लोगों द्वारा इसकी रिलीज के लिए उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है और अब मेकर्स ने रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है, जिससे उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है.
.
Tags: Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 17:28 IST