सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के कुशल निर्देशन में आज राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में मतदान कार्मिकों के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक श्री सौरभ गंगवार ने निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया, इस दौरान मतदान अधिकारी प्रथम और पीठासीन अधिकारी को मास्टर ट्रेनर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा व जिला कृषि अधिकारी डॉ0 हरिकृष्ण मिश्रा द्वारा प्रशिक्षित किया गया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम से निर्वाचन सम्बन्धी प्रश्न पूछे, ईवीएम मशीन सम्बन्धी जानकारी ली, उन्होने मतदान कार्मिकों से प्रश्न पूछे कि मशीनों को कैसे जोड़ा जायेगा, कन्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट और वीवीपैट को जोड़ने का क्या क्रम होगा, मॉक पोल कैसे होगा, मॉक पोल की पर्ची किस लिफाफे में रखकर शील्ड की जायेगी, सीआरसी का फुल फार्म क्या है, मतदाता रजिस्टर क्या होता है, मत पत्र लेखा कैसे तैयार किया जाता है, पीठासीन अधिकारी की डायरी क्या होती है और कैसे भरी जाती है आदि महत्वपूर्ण प्रश्न किये।
उन्होने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि गम्भीरता पूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, जो कुछ शंका हो उसका समाधान अपने मास्टर ट्रेनर से कर लें, उन्होने कहा कि ईवीएम को जोड़ना सीखे लें, मशीन सम्बन्धित सभी प्रक्रिया को अच्छी तरह से जान लें। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों को गम्भीरतापूर्वक एवं अच्छे से प्रशिक्षित करें, ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया को मतदान कार्मिक अच्छे से समझकर जनपद में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी मतदान कार्मिक किसी कारण बस अभी तक प्रशिक्षण नही प्राप्त किये है वह अगले दिवस के प्रशिक्षण में प्राप्त कर लंे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रामाशंकर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर एस मौर्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।