पटना. भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और लोक गायक पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद उनको मनाने और रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने भी पवन सिंह को मनाने की बात कही है. पटना पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि पवन बाबू से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं, इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें.
मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी ने उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और टिकट लौटा दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा. हम पवन से बात करेंगे. पवन बहुत अच्छा लड़का है. वो हमारा छोटा भाई है. मनोज तिवारी ने कहा कि हम उससे बात करेंगे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे कोशिश कर करेंगे कि हम उससे बात करके उसको समझा दें और भी जो भाई लोग बिहार में कहीं अपने के राष्ट्रवादी जो आप राष्ट्रवादी है जो रास्ता से भटक गए हैं हम सबके संपर्क में हैं और सबको समझा देंगे अच्छा रिजल्ट होगा.
मनोज तिवारी ने कहा देश के बच्चों के भविष्य के लिए इस देश के विकसित भारत के लिए हम सबसे प्रार्थना करते हैं कि चाहे जितनी गर्मी हो चाहे जितनी ताप हो, भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला कर मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं. बीजेपी सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी पटना पहुंचे थे जहां से वो अररिया में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए. तिवारी ने कहा कि चुनावी माहौल अच्छी तरह आप देख रहे हैं देश का माहौल बहुत अच्छा है. इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों का उत्साह बहुत अच्छा है और हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में भी इस बार भी हम लोग क्लीन स्वीप करेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का यह कहना कि देश के लोगों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे. सोने-चांदी की समीक्षा करेंगे अल्पसंख्यक में, मुस्लिम में उसको हम बराबर बराबर बांट देंगे. मैं समझता हूं इसके बाद आप कुछ बताने की जरूरत नहीं रह गई है कि और देश को बांटने में लगे हुए लोग साफ हो जायेंगे. कन्हैया कुमार के दिल्ली से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने पर तिवारी ने कहा कि बेगूसराय में 4 लाख से हराकर भेजा था और दिल्ली वाले 5 लाख से ज्यादा मतों से हराकर भेजेंगे क्योंकि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है.
प्रधानमंत्री पर लगातार दिए गए बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखिए इंडी जो सनातन को नष्ट करने की भाषा है. कुल मिलाकर समय आ गया है की मानसिक संतुलन घमंडियां गठबंधन का खो चुका है और जब कोई रसातल में जाने लगता है तो इसी तरह की भाषा निकलती है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bhojpuri superstar pawan singh, Bihar News, Loksabha Election 2024, Manoj tiwari
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 11:51 IST