रोहतास. काराकाट लोकसभा चुनाव में पवन सिंह की एंट्री के बाद अब एनडीए प्रचार के लिए भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी को मैदान में उतारेगी. इस संबंध में एक सवाल के जवाब में काराकाट के एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और ऐसे में वो चुनाव प्रचार के लिए काराकाट आ सकते हैं. बता दें कि पवन सिंह ने मंगलवार को काराकाट में जबर्दस्त रोड शो किया था. इसके बाद उन पर आचार संहिता के कई केस भी दर्ज हुए थे.
फिल्म अभिनेता के चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है, तो उसका राजनीति में स्वागत है लेकिन सिर्फ फिल्म अभिनेता हो जाने से समाज में समर्थन मिल जाए; ऐसा संभव नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि सांसद मनोज तिवारी सोशल गतिविधि से जुड़े हुए हैं तथा एनडीए के बड़े नेता हैं. ऐसे में सांसद मनोज तिवारी उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने काराकाट आ सकते हैं. खेसारी लाल यादव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के नाम को लेकर अलग-अलग जवाब देना संभव नहीं है.
ग्लैमर वर्ल्ड तथा सेलिब्रिटी दुनिया से जुड़े लोगों का राजनीति में आने तथा प्रचार प्रसार करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वैसे लोग जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं. उन्हें चुनाव प्रचार में आना चाहिए. सिर्फ अभिनेता होना ही काफी नहीं होता है. कोई अभिनेता अगर सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है तो उसका राजनीति में भी स्वागत है और मनोज तिवारी भाजपा के बड़े नेता हैं तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वह प्रचार के लिए आ सकते हैं. मालूम हो कि काराकाट सीट से मनोज तिवारी के ताल ठोंकने के बाद ये सीट अब हॉट सीट बन गई है. इस सीट से पवन ने दावेदारी कर के मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bhojpuri superstar pawan singh, Bihar News, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:33 IST