प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिक 26 अप्रैल को प्राप्त करें प्रशिक्षण, प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफआईआर करायी जायेगी दर्ज – जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के कुशल निर्देशन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आज राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, चुर्क सोनभद्र में दो पालियों में सम्पन्न हुआ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में जिन भी कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है और वह अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किये हैं, वह 26 अप्रैल, 2024 को अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के 02 कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रशिक्षकों द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 04 कक्षों में ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान में मतदाताओं की पहचान से लेकर मतदान करने तक विभिन्न चरणों में महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं सावधानियों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित करते हुए विभिन्न प्रारूपों पर सूचना अंकित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने, पारदर्शिता बरतने एवं निष्पक्षता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण में कुल 316 मतदान कार्मिकों को उपस्थित होना था, जिसमें से 04 मतदान कार्मिक बिना किसी सूचना/कारण के अनुपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2024 तक अनुपस्थित श्री सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक बंधी प्रखण्ड-2 श्री विजय कुमार सिंह, अध्यापक राजकीय हाई स्कूल मारकुण्डी, श्री हरिनाथ राम प्रधान सहायक सेवायोजन कार्यालय श्री प्रभात कुमार सहायक प्रबंधक आर्यावत बैंक, श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक ख०शि०अ० कोन, श्री संतोष स०अध्यापक ख०शि०अ० राबर्ट्सगंज, श्री बंशीधर त्रिपाठी प्रयोगशाला सहायक महाविद्यालय दुद्धी, श्री राधेश्याम सिंह क्लर्क रा० इंटर कालेज डोहरी, श्रीमती रश्मि कुमारी प्रधानाध्यापक खण्ड शिक्षा राबर्ट्सगंज, श्री अरुण कुमार सेठ स०अध्यापक व श्रीमती मनीष सिंह स०अ० ख०शि०अ० म्योरपुर, श्री संजीव कुमार मिश्रा क० सहायक जी०आई०सी० खैरपुर. श्री लक्ष्मी शंकर यादव स०अध्यापक ख०शि०अ० घोरावल, श्रीमती बिट्टू स०अ० स०कालेज नगवों, श्री सुधांशु मिश्रा लिपिक नगर पंचायत ओबरा, श्रीमती रचना प्रवक्ता इ०का० दुद्धी, श्रीमती गायत्री देवी मुख्य सेविका म्योरपुर, श्रीमती निर्मला कुमारी व०स० लो०नि०वि० सोनभद्र कार्मिकों को 26 अप्रैल,2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।