‘मैं लड़ेगा’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
मैं लड़ेगा
कलाकार
आकाश प्रताप सिंह
,
वल्लारी विराज
,
गंधर्व दीवान
,
अश्वथ भट्ट
,
सौरभ पचौरी
,
दिव्य खरनारे
और
राहिल सिद्दीक आदि
लेखक
आकाश प्रताप सिंह
निर्देशक
गौरव राणा
निर्माता
अक्षय भगवानजी
और
पिनाकिन भक्त
रिलीज
26 अप्रैल 2024
हिंदी सिनेमा में कैंपस की कहानियों का चलन करीब करीब हाशिये पर पहुंचाने में 50 के अरते परते हो चुके इन दिनों के सुपर सितारों की बड़ी भूमिका है। शाहरुख खान आखिरी बार ऐसी किसी फिल्म में ‘मैं हूं ना’ में नजर आए थे। आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ आए जमाना बीत चुका है। सलमान खान की कैंपस मूवी याद करने के लिए दिमाग पर जोर डालना पड़ता है। इनके बाद जो भी सितारे आए उनमें ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ में एक स्कूली बच्चे के तौर पर ही शुरुआत की। वैसे, इन दिनों ओटीटी पर ऐसी कहानियों का जोर काफी है, लेकिन ओटीटी की कहानियां में कैंपस के समीकरणों से ज्यादा नशा, पार्टी, सेक्स और गाली गलौज पर जोर ज्यादा रहता है या फिर किसी पहाड़ी स्थान पर बने स्कूल में भूत-प्रेत का साया मंडराता नजर आता है। फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ इन सबसे इतर अपनी मां को अपने पिता के चंगुल से आजाद कराने के लिए लड़ते एक स्कूली छात्र की कहानी है। कहानी जोरदार है। फिल्म भी अच्छी बन पड़ी है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए इसकी दावेदारी बनती है।