शक्तिनगर/सोनभद्र। नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड ककरी परियोजना के खदान परिसर टाइम ऑफिस (समय घर) के समक्ष कोलियरी मजदूर सभा (एटक) एवं भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ संगठन द्वारा प्रबंधन को बार बार अवगत कराने /आग्रह करने के बावजूद कोई कार्यवाही न किये जाने तथा कर्मचारियों, संविदाकर्मियों की ज्वलंत समस्याओं, खदान सुरक्षा, आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, कल्याण, संविदा कर्मियों को राज्य/केंद्र/कोल इंडिया हाई पॉवर कमेटी के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर से मजदूरी का भुगतान न किये जाने, असुरक्षित कार्य पद्धति, सिविल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता, अवैधानिक/अनैतिक/अबैध तरीके से हो रहे कोयला लोडिंग, खदान परिसर में अवैध/संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश, कोल हैंडलिंग प्लांट की दुर्व्यवस्था कर जानबूझकर सुनियोजित तरीके से लोडिंग न कराकर सीएचपी को बेकार बनाने, कर्मचारियों की वित्तीय क्षति पहुंचाए जाने, मानव एवं मशीन की सुरक्षा, कर्मचारियों/संविदा कर्मियों के शोषण एवं ककरी परियोजना प्रबंधन की हठधर्मिता, तानाशाही व मनमाने तरीके से किये जा रहे कार्यों के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं इंकलाबी नारेबाजी की गई। यह विरोध प्रदर्शन दिनाँक 30/04/2024 तक चलेगा ।
दोनों संगठनों के सचिवों का कहना है कि विभिन्न परियोजनाओं में प्राणघातक घटनाएं घटित हो रही हैं फिर भी ककरी प्रबन्धन मूक दर्शक बनकर ककरी में भी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है। प्रबन्धन कर्मियों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशीलता का रुख अपना कर नकारात्मक रवैया अपनाया रहा है यदि इसके पश्चात भी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात, दमन किया जाना बंद नहीं किया जाता तो आने वाले समय मे संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा इस आंदोलन में दोनों संगठन के अध्यक्ष, सचिव ,पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में कर्मचारियों, संविदाकर्मियों की उपस्थिति रही।