दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी तहसील अंतर्गत जहां एक और आसमान से पराबैंगनी किरणें आग का गोला बनकर आसमान से कहर बरपाने को आतुर है जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है। इससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के तत्वाधान में निःशुल्क प्याऊ केन्द्र का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्यास से व्याकुल राहगीरों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता वार्ड नंबर 5 दुध्दी नगर पंचायत अंतर्गत रविवार को किया गया। गर्मी का देसी फ्रिज घड़े को गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच तिलक कुमकुम लगाकर पूजा अक्षत, पुष्प, रोरी के सानिध्य में घड़े पर माल्यार्पण कर गायत्री परिवार तहसील प्रभारी व व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी द्वारा पूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जी एवं महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य व सम्मानित व्यापारी गणों द्वारा किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जी, महामंत्री जसवंत कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष गणेश लाल सोनी, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, विधिक सलाहकार शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट, मीडिया प्रभारी जितेंद्र चंद्रवंशी, संयुक्त मंत्री बंधन लाल अग्रहरि, वार्ड नंबर 8 सभासद धीरज जायसवाल, धीरेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार, धीरेश मसीह, अवधेश कुमार सोनी, राहुल कुमार अग्रहरी एडवोकेट, शनिउल्लाह सहित नगर पंचायत कर्मी जितेन्द्र कुमार, आदि मौके पर मौजूद रहे। निःशुल्क प्याऊ को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के पहल का प्रबुद्धजनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है।