दिन में निकली धूप से परेशान युवती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आने वाले दिनों में लू के थपेड़े और तेज होंगे। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कानपुर नगर और देहात समेत बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वेट बल्ब तापमान का माहौल होने की वजह से जितनी गर्मी होगी, उससे दो-तीन डिग्री अधिक लगेगी। इस माहौल में नमी रहती है, जिससे पसीना नहीं निकलता और अगर निकला भी तो सूखता नहीं है। इससे गर्मी अधिक लगती है।
सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि लू के थपेड़े तेज होने को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार से अलर्ट भी जारी किया है। ऐसी स्थिति में लोग गर्मी से बचाव के लिए एहतियात बरतें और बाहर निकलें तो शरीर को अच्छी तरह ढंक लें। इसके साथ ही पानी पीकर बाहर निकलें और बीच-बीच में पानी पीते रहें। राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आने वाली अरब सागर की हवाओं का रुख और सख्त होता जा रहा है।