मनसुख मंडाविया
– फोटो : एएनआई
विस्तार
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और जिन सीटों पर अभी मतदान होना बाकी हैं, वहां चुनाव प्रचार चरम पर है। नेता अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया प्रचार के पुराने तरीके पर ही भरोसा कर रहे हैं। पोरबंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। ऐसे में महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर मनसुख मंडाविया चुनाव प्रचार में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।
महात्मा गांधी से ली प्रेरणा
भाजपा उम्मीदवार गांव-गांव में पदयात्रा कर रहे हैं और भीड़ भरे रोड शो से दूरी बनाए हुए हैं। प्रचार के इस पुराने तरीके की वजह पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मैं पोरबंदर से चुनाव लड़ रहा हूं, यह महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। हमारे इतिहास में दर्ज है कि महात्मा गांधी ने कई पदयात्राएं निकाली। अब मैं चूंकि पोरबंदर से चुनाव लड़ रहा हूं तो मैंने भी महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर चुनाव प्रचार के लिए पदयात्रा निकालने का फैसला किया।’
मंडाविया ने बताया कि ‘जब वे प्रचार के लिए गांव जाते हैं तो गाड़ी से उतरकर गांव में पैदल ही लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगते हैं।’ मंडाविया ने कहा कि ‘मेरे चुनाव प्रचार का केंद्र ही पदयात्रा है। इसके लिए लोगों का समर्थन भी मिल रहा है और लोग प्रचार के इस तरीके को खूब पसंद कर रहे हैं। पदयात्रा से मैं लोगों से ज्यादा बेहतर तरीके से जुड़ पा रहा हूं और लोगों का आशीर्वाद और समर्थन भी मिल रहा है।’
चुनाव प्रचार के खर्च में आई कमी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘पैदल घर-घर जाकर प्रचार करने से न सिर्फ वे बेहतर तरीके से जनता से जुड़ पा रहे हैं बल्कि इससे उनके चुनाव का खर्च भी कम हो गया है।’ उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि चुनाव के दौरान बेवजह के खर्च में कटौती की जानी चाहिए, साथ ही लोगों की परेशानी का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर हम दोपहर में मंच लगाकर जनसभा करेंगे तो लोग इस गर्मी में कैसे बैठेंगे, इसलिए मैंने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार का फैसला किया।’ पोरबंदर सीट पर मंडाविया का मुकाबला कांग्रेस के ललित वसोया से है। गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर 7 मई को एक चरण में चुनाव होगा।