गिरफ्तार किया गया युवक।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वायरल करने वाले युवक श्याम गुप्ता को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने विपक्षी दल के एक बड़े नेता का पुलवामा हमले को लेकर दिए गये भाषण को एआई के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवाज में बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ ने इस तरह का वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने पर नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके आधार पर नोएडा के बरौला निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने एक्स हैंडल से एआई जनरेटड डीप फेक वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल होने लगा।
ये भी पढ़ें – रायबरेली: प्रियंका के न लड़ने पर इस ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, दलित प्रत्याशी भी चर्चा में
ये भी पढ़ें – सस्पेंस: राहुल गांधी को लेकर दिल्ली में खामोशी, इधर अमेठी में तीन मई को नामांकन की तैयारियां हुईं शुरू
इसकी सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष है। वह सीएम योगी को पसंद नहीं करता है। उन्हें बदनाम करने के लिए उसने पुराने वीडियो को एआई से एडिट कराकर वायरल किया था। जिस एक्स हैंडल से यह वायरल किया गया, वह उसका ही है।