सुल्तानपुर में अमर उजाला की टीम।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा की मेनका गांधी सांसद हैं। इस बार के चुनाव में उन्होंने फिर से नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में अमर उजाला की टीम ने जानने की कोशिश की है कि इस बार क्षेत्र में युवाओं के क्या मुद्दे हैं? युवा किन बातों को ध्यान में रखकर वोट करेंगे?
सत्ता का संग्राम अभियान के तहत अमर उजाला टीम जनता के बीच ग्राउंड जीरो पर मौजूद है और हर दोपहर युवाओं से जानने का प्रयास करती है कि वो क्या सोचते हैं? वर्तमान सरकार पर उनके क्या विचार हैं और आने वाली सरकार से उनकी क्या उम्मीदें हैं?
चर्चा में कांग्रेस व भाजपा के युवा समर्थक भी शामिल हुए। कांग्रेस के युवा नेता का कहना है कि भाजपा की प्राथमिकता में युवा नहीं हैं। युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में बेरोजगारी है। जिले के स्टेडियम का कई बार उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होंने कर्नाटक में भाजपा के सहयोगी दल के प्रत्याशी के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस के युवा नेता ने दावा किया है कि अब कुछ ही दिनों की बात है, जब केंद्र से भाजपा की सरकार जाने वाली है। इस पर जवाब देते हुए भाजपा के युवा नेता ने जवाब दिया कि कांग्रेस अब देश में अपनी अंतिम सांसें गिन रही है। इस बार के चुनाव में पार्टी पूरी तरह से साफ हो जाएगी। भाजपा ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ काम किया है।
नीचे देखें पूरा वीडियो