एनसीएल ने राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तत्वाधान में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) का सिंगरौली स्थित केन्द्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान कर्मियों के बौद्धिक विकास एवं कौशल के लिए लगातार विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है और कर्मियों के हुनर को धार दे रहा है। इसी क्रम में एनसीएल ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तत्वाधान में एनसीएल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और श्रमिकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीईटीआई परिसर, सिंगरौली में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागियों ने टीम बिल्डिंग, संचार कौशल, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास, व्यवहारिक ज्ञान, कार्यस्थल पर सुरक्षा, हाउस कीपिंग, और उत्पादकता सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान अर्जन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट, जबलपुर से प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक सुधा वी अत्राम और उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्था है। यह संस्था श्रमिक शिक्षा योजना के तहत देश के सामाजिक- आर्थिक विकास में श्रमिकों की सक्रिय भागीदारी के लिये उन्हें जागरूक बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।
एनसीएल के एमडीआई में निविदाओं प्रक्रियाओं के प्रभावी उपयोग पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कम मूल्य की निविदाओं व मूल्य वाले अनुबंध और त्रुटियों की केस स्टडी इत्यादि पर विशेष जोर दिया गया। सतर्कता विभाग से श्री कुंदन कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को कम मूल्य वाले अनुबंध की जटिलताओं के साथ ही अनुबंधों की बारीकियों और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने सभी पहलुओं पर अपने विचार रखे एवं विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही सतर्कता विभाग से श्री प्रणय कुमार ने भी विभिन्न व्यावहारिक परिदृश्यों के विश्लेषण के माध्यम से सभी प्रशिक्षुओं को वास्तविक उदाहरण देकर निवारक सतर्कता हेतु जागरूक किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के सभी क्षेत्रों और इकाइयों से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि एनसीएल की परियोजना एवं इकाईयों द्वारा उत्पाद व सेवाओं की खरीदी के लिए विभिन्न निविदाएँ जारी की जाती हैं ।