दुद्धी/सोनभद्र। सिविल बार संघ दुद्धी ने तहसील मुख्यालय पर संचालित विभिन्न राजस्व न्यायालयों को प्रातःकालीन चलाये जाने की मांग उठाई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी ने डीएम को भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि दुद्धी में उपजिलाधिकारी न्यायालय व तहसीलदार न्यायालय का संचालन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। माह मई व जून में गत वर्षों से गर्मी व धूप का तापमान काफी अधिक होने के कारण तहसील मुख्यालय से दूरस्थ गावों से आने वाले वादकारियों का गर्मी से सामना करना पड़ रहा है जिससे उन्हें आर्थिक व शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
अवगत कराया कि भीषण गर्मी व कड़ी धूप को देखते हुए जनपद न्यायाधीश महोदय सोनभद्र द्वारा अपने अधीनस्थ व वाह्य न्यायालयों 1 मई से 30 जून तक प्रातः 6-30 से 1-30 बजे दोपहर तक संचालित करने का आदेश निर्गत किया है ताकि दूर दराज से आने वादकारियों को इस गर्मी व कड़ी धूप से बचाया जा सके। इस प्रकार जनपद न्यायधीश के अधीनस्थ न्यायालयों व राजस्व न्यायालयों के संचालन का समय अलग अलग होने के कारण वादकारियों व अधिवक्ताओं को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैद्य दुद्धी बार के अधिवक्ताओं ने डीएम से अनुरोध करते हुए वादकारी हित में समस्त राजस्व न्यायलयों का संचालन प्रातः 6-30 बजे से 1-30 बजे तक चलाये जाने के लिए आदेश पारित करने की मांग उठाई है।