घर की छत पर भूलकर भी न रखें कबाड़.ऐसा करने से तरक्की में बाधा आ सकती है.
Vastu Tips For Water Tank : आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने घर में वास्तु के अनुसार सारे सामन रखते हैं. जिससे उनके घर में वास्तु दोष उत्पन्न न हो. क्या आप भी उन लोगों में से हैं? जो अपने घर के वास्तु का तो बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं लेकिन घर की छत की अनदेखी कर देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपकी घर की छत आपके भाग्य और आपकी सफलता से संबंध रखती है. साथ ही घर की छत का ग्रहों से भी गहरा नाता होता है. ऐसे में घर की छत के लिए वास्तु नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. क्या हैं वे नियम इस बारे में विस्तार से न्यूज18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.
छत के लिए वास्तु के कुछ खास नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार छत की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए इससे वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता.
यह भी पढ़ें – 4 देवी-देवताओं को केले के पत्ते पर लगाएं भोग, दूर होगी आर्थिक तंगी, बुध के अशुभ प्रभाव से मिलेगा छुटकारा
न रखें कबाड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी छत के ऊपर सारा पूराना सामान यानी की कबाड़ रखते हैं, तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
किस दिशा में हो पानी की टंकी
छत के लिए खुली जगह उत्तर पूर्व होनी जरूरी है. इसके अलावा छत पर पानी की टंकी की दिशा दक्षिण-पश्चिम होना चाहिए. टंकी नीले रंग की हो तो बेहतर होगा.
न रखें लोहे का सामन
घर की छत पर लोहे का सामान जिसमें जंग लगी हो वो न रखें. इसके अलावा बांस रखने से बचें यह राहु दोष उत्पन्न कर सकता है. घर की छत पर पौधे हमेशा उगते सूर्य की दिशा में रखें.
यह भी पढ़ें – घर में किसी को भी लगी है नजर, इस एक पत्ते से करें उपाय, मिलेगा तुरंत आराम
इन बातों का रखें ख्याल
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर उत्तर दिशा की तरफ नीले रंग के फूल का पौधा लगाएं. घर में सुख समृध्दि बनी रहेगी.
वहीं पश्चिम दिशा में सफेद रंग का फूल लगाने से धन में वृध्दि होती है. इसके अलावा घर में शांति का माहौल बना रहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार छत पर कांटेदार पौधे लगाने से बचें इससे बच्चों के विकास में बाधा हो सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 18:05 IST