बरेली में छात्रा को ट्रेन के सामने फेंका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के फतेहगंज पूर्वी थानाक्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा को दूसरे समुदाय के दो युवकों ने ट्रेन के सामने फेंक दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने धार्मिक स्थल में ले जाकर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराया। यह भी संदेह जताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस की आनाकानी पर करणी सेना और अन्य हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने फतेहगंज पूर्वी थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया। देररात तक पुलिस तहरीर बदलवाती रही, पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।
परिजनों के अनुसार, छात्रा ने कटरा के एक इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में एक विषय में उसके अंक कम आए थे। बुधवार सुबह 10 बजे वह इम्प्रूवमेंट परीक्षा का फाॅर्म भरने के लिए कॉलेज जा रही थी।
आरोप है कि क्षेत्र निवासी दूसरे समुदाय के दो युवक छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर बहगुल नदी पुल की रेलवे पटरी पर ले गए। छात्रा की मां के अनुसार, वहां मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने देखा कि युवकों ने पहले उससे मारपीट की, फिर ट्रेन के आगे धकेल दे दिया। ट्रेन से कटकर उसके दो टुकड़े हो गए।