शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर 4 बजे के करीब कई इलाकों में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई। वही शक्तिनगर खड़िया बाजार में ओबी का मिट्टी तेज हवाओं के साथ उड़ने लगे लगा, जैसे कि शक्तिनगर खड़िया बाजार में ओवी के मिट्टी से शक्तिनगर खड़िया बाजार ढक गया हो। ऐसा लग रहा जैसे इस जगह पर कोई रहता ना हो और तेज हवाओं के चलते ओबी का मिट्टी घरों में घुस गए। जिससें लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही एनटीपीसी की शक्तिनगर परियोजना के आसपास करीब एक दर्जन गांव के लोग प्रदूषण से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी और एनसीएल का कोयले और एनटीपीसी का राखड़ एनटीपीसी का ऐसडैम से उड़ता नजर आया तो हवा के द्वारा छोटे-छोटे कण उड़कर आसपास के गांवों मे छा जाता है। जिससे घरों में रखा पानी, खाद्य सामग्री और कपड़े तक काले पड़ जाते हैं। इसके कारण लोगों को तरह-तरह की बीमारी हो रही है। जिलाध्यक्ष मानव अधिकार राजेश गुप्ता का कहना है कि ऐसडैम का राखड़ उड़कर घरों में और घरों में रखा हुआ सामान और गांव के लोगों में बीमारियां फैल रही है। लोगों में हार्ट अटैक और सांस की बीमारिया 90 प्रतिशत इस से राखड़ हो रही है इसका जिम्मेदार एनटीपीसी और एनसीएल खुद है। एनटीपीसी और एनसीएल के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सभी ने पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से परेशान है।