मां बगलामुखी जयंती हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. साल 2024 में बगलामुखी जयंती 15 मई को मनाई जाएगी.
हिंदू धर्म में मां बगलामुखी को तंत्र की देवी माना जाता है. मां बगलामुखी को पीतांबरा या ब्रह्मास्त्र विद्या के नाम से भी जाना जाता है.
देवी बगलामुखी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा- अर्चना करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है. बगलामुखी जयंती के दिन इस मंत्र ‘ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै ह्लीं ॐ नमः॥’ का जाप करें.
बगलामुखी दस महाविद्याओं में से आठवीं देवी हैं. उनका नाम दो भिन्न-भिन्न शब्दों बगला और मुखी से बना है. बगला का अर्थ अंकुश या लगाम होता है.
बगलामुखी का अर्थ है, वह देवी जो शत्रुओं को नियन्त्रित करने की शक्ति रखती हैं. अपनी स्तम्भन और वशीकरण शक्तियों के कारण इन्हें स्तम्भन की देवी के रूप में जाना जाता है.
मां बगलामुखी की आराधना न्यायिक विवादों में विजय और प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने के लिए देवी की पूजा-आराधना की जाती है.
Published at : 10 May 2024 06:00 PM (IST)
Tags :
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज