शक्तिनगर /सोनभद्र l आज 13 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षाफल के नतीजे घोषित किए गए। केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र की 10वीं एवं 12वीं कक्षा का परीक्षाफल उच्च गुणवत्तापूर्ण तथा शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं की छात्रा क्वीना क्रास्ट्रा 96.6 प्रतिशत तथा दसवीं कक्षा के छात्र एस तमिल मीर्थन 92.6% अंक प्राप्तकर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय का नाम भी जनपद में रोशन किया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कुल छात्र क्रमशः 50 एवं 47 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर की तरफ से प्रतिभाग किया था जिनका परीक्षाफल उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं शत-प्रतिशत रहा। 12वीं के टॉपर छात्र निम्खत है- प्रथम वीना 96.6% अंक द्वितीय रोहित शर्मा 96% अंक तृतीय – इशिता नाथ 92.2% अंक कक्षा 10 के टॉपर छात्र निम्म्वत है- प्रथम एस तमिलमिर्थन 92.6% अंक द्वितीय – संजना खातून 92% अंक तृतीय – नीलांजलि सिंह 91.6% अंका उक्त अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य प्रीति शर्मा ने छात्रों को हृदय से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं व्यक्त की तथा साथ ही साथ उक्त परिणाम को छात्रों एवम अध्यापकों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल भी कहा।