बीना/सोनभद्र। संत निरंकारी मिशन ने शक्तिनगर मे वाराणसी से आए महात्मा समीर घोष के तत्वाधान मे मनाया समर्पण दिवस। अनपरा एवं शक्तिनगर ब्रांच के महात्मा ने एक साथ सत्संग का आयोजन किया। दूर दूर से सैकड़ो की संख्या मे लोगों ने भाग लिया। सत्संग के बाद लंगर प्रसाद का भी ब्यवस्था किया गया था।
बता दें कि सोमवार को संत निरंकारी मिशन शक्तिनगर मे शाम 5 से 7 बजे तक समर्पण दिवस मनाया गया। सत्संग आयोजक एवं सेवादल संचालक उपेंद्र कुमार ने बताया कि आज के ही दिन सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी ब्रह्मलीन हुए थे तब से 13 मई को प्रत्येक वर्ष इस दिन समर्पण दिवस मनाया जाता है। बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अनुकंपा से हम सभी को समीर घोष जी जो वाराणसी से है के अध्यक्षता मे सत्संग का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। महात्मा ने कहा तन मन धन का समर्पण होगा तभी राम का दर्शन होगा। सत्संग का संचालन सचिन मिश्रा ने किया। सत्संग मे अनपरा, बीना, शक्तिनगर, बीजपुर, आदि दूर दूर से सैकड़ो की संख्या मे निरंकारी महात्मा आए। सत्संग के बाद सभी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था किया गया था।