सूर्य मंगलवार शाम 06:05 पर शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में गोचर कर चुके हैं और पूरे एक महीने इसी राशि में रहेंगे. फिर 15 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष के अनुसार सूर्य राशि परिवर्तन कर कई राशियों को विशेष लाभ पहुंचाएंगे.
वैसे तो निश्चित समय पर हर ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं. लेकिन ज्योतिष में सूर्य के गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. आइये जानते हैं सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही किन राशियों का भाग्य चमकने वाला है.
मेष राशि (Aries): सूर्य ने आपकी राशि के दूसरे स्थान पर गोचर किया है, जोकि धन और स्वभाव से संबंध रखता है. ऐसे में सूर्य गोचर कर आपको खूब धन लाभ कराएंगे. इस दौरान माता-पिता से संबंध धनिष्ठ होंगे और सभी का साथ मिलेगा.
वृषभ राशि (Taurus): सूर्य का गोचर आपकी राशि से लग्न (पहला) भाव में हुआ है. यह स्थान स्वयं का होता है. ऐसे में सूर्य देव की कृपा से 30 दिनों तक का समय आपके लिए शुभ फलदायी और सकारात्मक बना रहेगा.
सिंह राशि (Leo): सूर्य का गोचर आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में हुआ है. यह भाव आमदनी और मनोकामना पूर्ति का है. सूर्य के गोचर करते ही सिंह राशि वाले जातकों के आमदनी में वृद्धि होगी और सूर्य देव की कृपा से सभी काम सफल होंगे.
कन्या राशि (Virgo): सूर्य देव के गोचर करने के बाद कन्या राशि वालों का भाग्य चमक जाएगा. क्योंकि सूर्य का गोचर आपकी राशि के नौंवे भाव में हुआ है. ज्योतिष के अनुसार इस भाव या स्थान का संबंध भाग्य से है.
Published at : 14 May 2024 09:58 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज