Dhruv Jurel Injury Update: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से पहले लगातार मैच हार रही है. अब तक लगातार 4 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ से पहले अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल चोट से पूरी तरह ऊबर चुके हैं. अब वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ से पहले ध्रुव जुरेल का फिट होना राहतभरी खबर है.
ध्रुव जुरेल ने अपनी फिटनेस पर क्या कहा?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ध्रुव जुरेल हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इम्पैक्ट सब के तौर पर खेले. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे. बहरहाल, अब ध्रुव जुरेल ने अपनी फिटनेस पर बयान दिया है. ध्रुव जुरेल ने कहा कि वह पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी…
बताते चलें कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, यह टीम अपना आखिरी लीग मैच 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 19 प्वॉइंट्स हैं. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया है. जबकि बाकी 2 टीमों का फैसला होना है, इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स समेत कुल 5 दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 4 दिन 5 मैच… प्लेऑफ की रेस हुई बेहद मजेदार’, धोनी-कोहली की टीम का क्या होगा?