Shani Jayanti 2024: ज्येष्ठ माह की अमावस्या (Jyestha amavasya) को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सूर्य और छाया पुत्र शनि देव का जन्म हुआ था. शनि देवता की शुभ दृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति का उद्धार हो जाता है, गरीब भी धनवान बन जाता है. हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
जिन जातकों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती(Shani sade sati), ढैय्या (dhaiya)चल रही है उन्हें शनि जयंती पर कुछ खास काम जरुर करना चाहिए, ये शनि के दुष्प्रभाव को कम करते हैं, अधूरी इच्छाएं जल्द पूरी होने लगती है. इस साल में शनि जयंती बहुत खास मानी जा रही है आइए जानें शनि जंयती 2024 में क्यों है खास, इस दिन क्या काम करें.
साल 2024 के मंत्री हैं शनि देव (Shani Dev Mantri of Vikram samvat 2081)
इस बार विक्रम संवत 2081 (Vikram Samvat 2081) के राजा मंगल और मंत्री शनि देव हैं. इस साल शनि देव का प्रभाव अधिक रहेगा. ऐसे में शनि जयंती के दिन शनि को प्रसन्न करने का अवसर न गवांए. इस दिन व्रत रखकर इनकी पूजा करने वालों को तमाम आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. दुर्भाग्य दूर रहता है. कुंडली में शनि की दशा सही हो जाती है. इस बार शनि जयंती 6 जून 2024 (Shani Jyanti 2024 Date)को है.
शनि जयंती पर क्या करना चाहिए (Shani Jayanti 2024 Upay)
सरसों का तेल ऐसे करें इस्तेमाल – शनि जयंती पर सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर में शनि देव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं. काला कपड़ा अर्पित करें. तेल का दीपक लगाकर उसमें काले तिल डालें और शनि चालीसा का पाठ करें. इससे नौकरी, व्यापार, धन की समस्या का अंत होता है.
शनि की साढ़ेसाती – शनि जयंती के दिन सुबह जल में गुड़ या चीनी डालकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं. शाम को पीपल में दीपक लगाकर शनि के मंत्र ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥ का 108 बार जाप करें. इसके प्रभाव से लक्ष्य पूरा करने में आ रही बाधा का नाश होता है. दरिद्रता दूर होती है.
काले घोड़े की नाल – शनि जयंती के दिन घर या दुकान में काले घोड़े की नाल (Black horseshoe) अभिमंत्रित करके शुभ मुहूर्त में लटका दें. मान्यता है इससे बुरी बालाएं दूर रहती है, परिवार की सुरक्षा होती है. व्यापार उन्नति करता है.
जरुर करें इन लोगों की मदद – इस दिन सामर्थ्य के अनुसार काले वस्त्र, काली दाल, काले तिल और सरसों का तेल किसी भी गरीब या जरूरतमंद को दान करें. कुष्ठ रोगी की मदद, मजदूरों को जल अन्न दें. ये उपाय आपका सोया भाग्य जगा सकता है.
छाया दान – घर में कोई रोगी है, बच्चे को नजर लगी है या किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो व्यक्ति को शनि जयंती पर छाया दान करना चाहिए. इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर जिस व्यक्ति को परेशानी है वो अपना चेहरा देखे और फिर इस तेल को दान (Shani jayanti daan) कर दे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.