सोनभद्र। मा0 सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी0 जया लक्ष्मी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता व राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों के उपस्थिति में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया जा रहा है, द्वितीय रैण्डमाईजेशन के बाद ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट मशीनों को बूथ आवंटित कर दिया गया है। किस मतदान केन्द्र पर कौन सी ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट जायेगी यह सुनिश्चित कर दिया गया है। माॅक पोल के समय किसी भी पार्टी के एजेन्ट बूथ हेतु आवंटित ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट का मिलान भी कर सकते हैं, ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन में 400-विधान सभा घेारावल में 440 मतदेय स्थलों हेतु 554 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 598 वी0वी0 पैट, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज के 389 मतदेय स्थलों हेतु 490 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 529 वी0वी0 पैट, 402-विधान सभा ओबरा(अ0ज0जा0) में 324 मतदेय स्थलों हेतु 408 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 440 वी0वी0 पैट, 403-विधान सभा दुद्धी (अ0ज0जा0) में 361 मतदेय स्थलों हेतु 689 कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व 707 वी0वी0 पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी श्री ओबरा श्री अजय सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री सुरेश राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांधु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह व राजनैतिक दलों के समस्त सम्मानित प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।