मुंबई. इन दिनों फ्रॉड कॉल्स के जरिए ठगी और डिजिटल चोरी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आम आदमी से लेकर कई सेलेब्स इसकी चपेट में आए हैं और हजारों-लाखों का नुकसान करवा चुके हैं. अब आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान इसका एक फ्रॉड कॉल स्कैम में फंसते-फंसते बची हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली के एक नंबर से कॉल आया और ड्रग ऑर्डर करने के फर्जी मामले पर बात करते हुए उनका आधार नंबर मांगा गया. लेकिन वह अलर्ट हो गईं.
सोनी राजदान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस और फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी. साथ ही मुंबई पुलिस को टैग भी किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके पास दिल्ली का कस्टम ऑफिसर बनकर किसी ने कॉल किया था और आधार नंबर मांगा. फिर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की गई.
सोनी राजदान ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे आसपास बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है. किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वह दिल्ली कस्टम से बोल रहा है. उसने मुझसे कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग ऑर्डर किया है. उसने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया. इसके बाद उसने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा और पैसे ऐंठने की कोशिश की. लेकिन मैंने उनके साथ जानकारी शेयर नहीं की और कहा कि मैं बाद में बात करूंगी.”
सोनी राजदा का पोस्ट.
सोनी राजदान ने आगे लिखा, “मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं, जिनके पास ऐसे कॉल आ चुके हैं. इसलिए ये पोस्ट शेयर कर रही हूं क्योंकि कोई भी इससे डर सकता है.” इस पोस्ट के कैप्शन में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा,”इस तरह के कॉल आने से कन्फ्यूज होना बहुत आसान है. लगेगा की सच का कॉल है. विश्वास करिए मुझे भी ऐसा ही लगा.”
सोनी राजदान ने आगे लिखा,”जब मैंने किसी से इसके बारे में बात की, तो उसने इसे स्कैम बताया और इग्नोर करने के लिए कहा. लेकिन गलत है और आपको अंदाजा भी नहीं लगेगा कि आप मुसीबत में हैं. सावधान रहें. यह एक स्कैम है.” सरकार भी कहती है कि आप मेल, मैसेज और कॉल के जरिए किसी को अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आदि शेयर न करें.
Tags: Alia Bhatt, Soni razdan
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 11:53 IST