Virat Kohli ‘1% Chance’ Theory: जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लीग के शुरुआती 8 मैचों में 7 हार का सामना करना पड़ा, तब भी कोहली ने खुद पर और अपनी टीम पर भरोसा बनाए रखा. सब कुछ खत्म लग रहा था, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स ने कमाल कर दिया. अगले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर टीम ने प्लेऑफ की रेस में वापसी कर ली. बेंगलुरु अपने बेहतर नेट रन रेट की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही.
इस शानदार वापसी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कोहली अपने 1% थ्योरी की बात कर रहे हैं. यह वही थ्योरी है जो अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सफलता का राज बन गई.
क्या है उस वीडियो में?
वीडियो में, विराट कोहली आरसीबी की महिला टीम से बात कर रहे हैं. वह उन्हें विश्वास की शक्ति के बारे में बता रहे हैं, भले ही सफलता की संभावना सिर्फ 1 प्रतिशत ही क्यों न हो. आईपीएल 2024 में भी RCB के टॉप 4 में आने की संभावनाएं कम ही थीं, लेकिन फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने कदम दर कदम इस ‘असंभव’ स्थिति को बदल डाला.
From 1% to 100%
I’ll never forget these words 🥺❤ pic.twitter.com/DPQYtIen9o
— M. (@RCB_Hiv3) May 18, 2024
वीडियो में विराट कहते हैं- “एक प्रतिशत संभावना होती है, और कभी-कभी वही संभावना काफी होती है. लेकिन मायने ये रखता है कि आप उस एक प्रतिशत के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं, ताकि उस एक प्रतिशत को 10 प्रतिशत बनाया जा सके और फिर उस 10 को 30 प्रतिशत में बदल सकें. आखिरकार, इससे कुछ जादुई चीज निकल सकती है.”
एलिमिनेटर में किसके खिलाफ खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु?
22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी. इस मैच में जीतने वाली टीम 24 मई को क्वालीफायर 2 खेलेगी. जो चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: मई के महीने में बदली बेंगलुरु की किस्मत, राजस्थान का बिगड़ा खेल; एलिमिनेटर में होगी दोनों की भिड़ंत