11:35 AM, 26-May-2024
सीएम ने पीएम का किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के हमारे सभी माननीय जनप्रतिनिधि व सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में अपने नेता का अभिवादन करने के लिए अभिनंदन करने के लिए उपस्थित सभी मिर्जापुर और राबर्टस्गंज से जुड़े हुए मेरे भाइयों बहनों व प्रधानमंत्री जी का आज लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण के चुनाव में मिर्जापुर के इस पावन धरा पर आगमन पर हृदय से स्वागत करता हूं। अभिनंदन करता हूं। बहन और भाइयों के हम सब का सौभाग्य है कि हम सबको मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हम कर रहे हैं।
11:33 AM, 26-May-2024
पीएम को भेंट किया कालीन
पीएम मोदी को स्मृति चिह्न के रूप में कालीन और पीतल का थाल भेंट किया गया। मिर्जापुर का पीतल ओडीओपी में शामिल है।
11:28 AM, 26-May-2024
पीएम मोदी ने जनता का किया अभिवादन
पीएम मोदी के जनसभा स्थल पहुंचते ही मोदी-मोदी के जयकारे लगे। मंच पर पीएम मोदी का दिग्गजों ने स्वागत किया। इस दौरान मंच से पीएम ने जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
11:27 AM, 26-May-2024
नमो नमो की ध्वनि से स्वागत
पीएम मोदी का मिर्जापुर में सभा स्थल पर जोरदार स्वागत किया गया। नमो नमो की ध्वनि के बीच जनता ने पीएम मोदी का स्वागत किया तो पीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया
11:19 AM, 26-May-2024
पीएम मोदी पहुंचे, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर सभा स्थल पर मंडराने लगा है। पीएम थोड़ी ही देर में मंच से मतदाताओं को साधेंगे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
11:18 AM, 26-May-2024
गरीबी से मुक्त भारत बनाने का वक्त: केशव मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि गरीबी से मुक्त भारत बनाने का वक्त है। नौजवानों के भविष्य, बुजुर्ग के सम्मान, महिला सशक्तिकरण का समय है। पीएम गरीब योजना का राशन पांच साल तक मिलता रहेगा। मन्दिर बना अब ये विपक्षी बाबर के नाम का टावर बनाना चाहते है। साइकिल को पंचर कर अखिलेश को पार्सल करना है। कन्नौज से अखिलेश चुनाव हार चुके हैं। साथी राहुल रायबरेली से चुनाव हार चुके हैं।
11:15 AM, 26-May-2024
पीएम के स्वागत को लोग तैयार
जनसभा स्थल पर मौजूद लोग अपने-अपने तरीके से पीएम मोदी का अभिवादन करने के लिए तैयार हैं। महिलाएं भी पीएम के कटआउट के साथ मौजूद हैं। भीड़ में कुछ लोग पीएम मोदी और उनके मां की तस्वीर दिखा रहे थे। वहीं, मंच पर मौजूद भाजपा नेता उत्साहित दिख रहे हैं। लोगों को अभिवादन कर रहे हैं।
11:14 AM, 26-May-2024
24 कैरेट के मोदी ठगबंधन पर भारी: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 का यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है। विपक्ष का इंडि तो एक ओर एनडीए है। एनडीए को जनता ने 2014 व 2019 में जिताया। सरकार बनाया। योजना का लाभ सबको मिला। इस बार भी लाखो वोटों से विजयी बनाइए। तीसरी बार मोदी सरकार बनाना है। 400 पार नारे में मिर्जापुर व सोनभद्र पीछे नहीं रहेगा। यह विकास की झांकी है। अभी पिक्चर बाकी है। कांग्रेस, सपा, बसपा मुक्त देश बनाना ही। ये मोदी को कुर्सी से हटाने के लिए लड़ रहे हैं। ये विपक्ष ऐसा कर सकते हैं क्या। इनको 2014, 2017, 2019 में हराया। अहंकार को चकनाचूर किया। पांचवी बार हराना है। विपक्ष का नेता मोदी के बराबर काम करता है क्या। 24 कैरेट के मोदी ठगबंधन पर भारी है।
11:05 AM, 26-May-2024
वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां एप्रन पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। थोड़ी ही देर में मिर्जापुर के लिए रवानमा होंगे।
10:57 AM, 26-May-2024
मिर्जापुर की धरती ने बेपनाह प्यार दिया: अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में मिर्जापुर में भी विकास कार्य निरंतर जारी है। मिर्जापुर की धरती ने मुझे और पूरे भाजपा के लोगों को बेपनाह प्यार दिया है। हम उसके ऋणी रहेंगे। कहा कि इस बार के चुनाव में हम तीसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनाने वाले हैं।