दुद्धी/सोनभद्र। सोनभद्र के दुद्धी में शनिवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अमवार में चुनावी सभा को संबोधित किया करते हुए कहा कि कनहर बांध में पानी भरा जाएगा और यहां के किसानों को नहरों से पानी उनके खेतों तक पहुँचाया जाएगा जिससे यहां के किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की सभी समस्यायों का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा। जलशक्ति मंत्री ने दुद्धी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड व अपना दल के प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि जब जब कमल खिलता है तो योगी मोदी की सरकार, आदिवासी गिरिवासियो का मकान बनवाते है, लोगों भरपूर बिजली मिलती है, कहा कि पहले कोई घर से बहन बेटी नही निकलती थी लेकिन आज 12 बजे रात को भी बेटी घर से बाहर निकलती हैं और अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है।
उन्होंने कहाकि 2017 से पूर्व लाइट नही आती थी लेकिन आज 18 घंटे बिजली मिलती है। पहले पानी का किल्लत था लेकिन आज हर घर नल योजना के तहत घर घर जल पंहुचाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। पहले की सरकार कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगाती थी लेकिन योगी मोदी की सरकार जब से आई है तब से कांवर यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है। इस मौके पर प्रत्याशी श्रवण गोंड, समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड, फतेहपुर के विधायक व पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार जैकी, सुभाष वर्मा पूर्व विधायक देवसर आदि मौजूद रहे।