संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन व्यवस्था का किया अवलोकन, कर्मचारियों से किया संवाद
लखनऊ। वर्तमान में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए इस दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा अत्यंत प्रतिबद्धता के साथ अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा ने इस विषय को अति गंभीरता से लेते हुए स्वयं इसकी कमान संभाल रखी है तथा उनके कुशल दिशा-निर्देशन में इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए मण्डल निरंतर प्रयासरत है। इन्हीं गतिविधियों के तहत दिनांक 30 मई 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक ने अजगैन एवं ट्रांसपोर्टनगर स्टेशनों का रात्रिकालीन निरीक्षण किया एवं स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ पर स्थित संरक्षा संबंधी कार्यालयों, संकेत एवं दूरसंचार कार्यालयों, पीआई कक्ष में पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने गाड़ियों के संचालन का कार्य करने वाले गार्ड, ड्राइवर तथा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा सभी को ग्रीष्मकाल के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन के प्रति सतर्क और सचेत रहते हुए कार्य करने हेतु जागरूक किया।