बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमशीला के बीना बस स्टैंड में दस केवी ट्रांसफर सुबह लगभग 6 बजे ख़राब होने पर उपभोक्ताओं द्वारा खड़िया उप केंद्र के जेई कन्हैया तिवारी को जानकारी दिया गया। कनेक्शन धारी ने बताया कि लगभग 12 बजे दिन में एक इलेक्ट्रीक मैन आया और बताया कि ट्रांसफार्मर का एमसीबी गिर गया है। लाइनमैन द्वारा उठाया गया परन्तु कुछ देर बाद फिर से गिर गया। जिसकी जानकारी पुनः जेई को दिया गया। रात में फिर उठाया गया परन्तु कुछ देर बाद फिर गिर गया। प्रचंड गर्मी और भारी उमस में उपभोक्ता परेशान रहे। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे एमसीबी को बाईपास कर लगभग 30 घंटे बाद सप्लाई चालू कर दिया गया। उपभोक्ता ने आरोप लगया है कि दस केबी का ट्रांसफार्मर है परन्तु बीस से पचीस लोगों का कनेक्शन होने से एमसीबी बार बार गिर जा रहा है। अब एमसीबी बाईपास कर देने से कभी भी ख़राब हो सकता है। जिसमे उपभोक्ता की परेशानी और बढ़ सकता है।