Ambikapur Fire News: सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आज सुबह एक स्पोर्ट दुकान और होटल में आग लगने से पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. आग शहर के बीचों बीच चौपाटी के सामने चौपडा पारा इलाके में लगी है. आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है.
जिसके बाद से राहत और बचाव का काम जारी है . लेकिन करीब 3 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. स्पोर्ट शहर के सबसे बड़े स्पोर्ट दुकान स्पोर्ट सेंटर में लगी है. पांच मंजिला इस स्पोर्ट सेंटर के कुछ हिस्से में होटल संचालित है और कुछ हिस्से में स्पोर्ट का गोदाम है.
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने तक फैल चुकी थी आग
अंबिकापुर के चौपडा पारा चौपाटी के सामने संचालित स्पोर्ट सेंटर कम होटल एक ही संचालक की है. आज सुबह 9:30 बजे अचानक होटल और स्पोर्ट सेंटर में लगी आग के बाद संचालक द्वारा इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इन दोनों टीम के वहां पहुंचने तक पांच मंजिला इस इमारत में आग की लपटें इतनी ज्यादा फैल चुकी थी.
‘शार्ट सर्किट की वजह से लगी है आग’
अब तक 10 से अधिक फ़ायर ब्रिगेड के टैंक पानी बुझाने में खाली हो चुके हैं. पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल कुछ लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. तो कुछ लोगों का कुछ और भी कहना है . पर फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. इधर पुलिस टीम के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.
प्लास्टिक के सामान से भरी है इमारत
जिस पांच मंजिला इमारत में आग लगी है. उसके आधे हिस्से में होटल संचालित है. जबकि आधे हिस्से में स्पोर्ट के सामान रखे हैं. जिसमे से ज़्यादातर प्लास्टिक के सामान है. जिसकी वजह से आग की लपटें पानी से आग बुझाने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तीन घंटे से भी अधिक समय और एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड के टैंकर से आग बुझाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग बुझाने के लिए लाया जा रहा है बड़े और छोटे टैंकर
गनीमत ये है कि जिस जगह पर ये दुकान और होटल संचालित है. उस स्थान से कुछ दूर पर ही फ़ायर ब्रिगेड का रिफ्लेक्टेड स्टेशन है. यही वजह है कि पानी की बिना कमी लगातार आग बुझाने के लिए बड़े और छोटे टैंकर से पानी लाया जा रहा है. पर फिर भी आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
कलेक्टर और एसपी मौके पर
घटना की सूचना और आग पर काबू नहीं पाने के कारण पुलिस और प्रशासन के माथे में चिंता की लकीर दिखने लगी है. लिहाजा कलेक्टर संदीपन और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौके पर पहुंच गई है. और इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि आग के उग्र स्वरूप को देखकर सबके हाथ खड़े नज़र आ रहे है. फिलहाल पुलिस कप्तान ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है. और आग पर नियंत्रण का हर प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें: चुनाव नतीजों से पहले बालोद में बोले सीएम विष्णु देव साय, ‘अगर अभी आचार संहिता न लगी होती तो…’