नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उनके साथ 60 से ज्यादा मंत्री भी शपथ ले रहे हैं। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम 7 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम शपथ ग्रहण शुरू हुआ। इस बार के मंत्रिमंडल में एनडीए के सहयोगियों को काफी तवज्जो दी गई है। ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी को बिहार के कोटे से मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र से शिवसेना शिंदे गुट से मंत्री बनाया गया है। इस समारोह के लिए पाकिस्तान को छोड़कर 7 दक्षिण एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया गया है।