Babar Azam Family: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का ताल्लुक पूर्व क्रिकेटर कामरान अकम की फैमली से है. दरअसल, बाबर आजम की फैमली से पाकिस्तान नेशनल टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में लंबी है. बाबर आजम से पहले कामरान अकमल, उमर अकमल और अदनान अकमल जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कामरान अकमल और उमर अकमल लंबे वक्त तक पाकिस्तान की नेशनल टीम का हिस्सा रहे. वहीं, कामरान अकमल और उमर अकमल रिश्ते में बाबर आजम के अंकल लगते हैं.
बाबर आजम की फैमली में कौन-कौन हैं?
बताते चलें कि कामरान अकमल और उमर अकमल पहले भाई थे, जिन्होंने नेशनल लेवल पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद अदनान अकमल पाकिस्तान नेशनल टीम का हिस्सा बने. पिछले दिनों अकमल भाईयों ने इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह बाबर आजम प्रैक्टिस में मदद की थी. वहीं, अब बाबर आजम पाकिस्तान नेशनल टीम की कमान संभाल रहे हैं. दरअसल, बाबर आजम के पिता का नाम आजम सिद्दकी है. बाबर आजम तीन भाई हैं, जिसका नाम सफीर आजम और फैसल आजम है. जबकि बाबर आजम की बहन का नाम फारिया आजम है.
अमेरिका और भारत से हार के बाद खूब हो रही है बाबर आजम की किरकिरी…
हालांकि, इस वक्त बाबर आजम की खूब किरकिरी हो रही है. पाकिस्तानी टीम को अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. इसके बाद बाबर आजम की खूब फजीहत हो रही है. भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का सुपर-8 राउंड में खेलने का सपना तकरीबन टूट गया है. हालांकि, इस टीम को आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ खेलना है, लेकिन जिस तरह के समीकरण हैं, उसके मद्देनजर पाकिस्तान को सुपर-8 की रेस से बाहर माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-