सोनभद्र। UP STF व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर दो वैगनार कार से 95 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत सोमवार को प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP STF व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा हिन्दुआरी तिराहे से करमा को जाने वाली सड़क पर शिवशक्ति ढाबा के पास से 11.45 बजे दो वैगनार कार संख्या क्रमश: HR55AM9423 व HR55AQ8945 के डिग्गी में प्लास्टिक की बोरियों में कुल 95.210 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व कार का कुल अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये के साथ तीन अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विपिन व अमित ने बताया कि हम लोग अपनी-अपनी गाड़ी के चालक हैं हम दोनों लोगों को दौलत राज नोएडा से लेकर आये हैं और रामगढ़ सोनभद्र में किसी के यहां से दोनों गाड़ियों में गांजा भरवाया था,जिसे लेकर हम लोग नोएडा जा रहे थे तथा दौलत राज से पूछताछ करने पर बताया कि मैं कुछ माह से बिजेन्द्र नामक व्यक्ति के सम्पर्क में था,उसे ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर करके नोएडा से दो-दो लड़कों को बस से रामगढ़ सोनभद्र भेजता था। जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा दिनांक 06.06.2024 को मेरे इस कारोबार के दो लड़कों को गांजा के साथ पकड़ लिया गया था। उसके बाद मै इन दोनों लड़कों विपिन व अमित के इन वैगनार गाड़ी के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने के लालच में रामगढ़,सोनभद्र से विजेन्द्र नाम के व्यक्ति से गांजा लेकर नोएडा जा रहा था आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।