शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र की चिल्काटांड़ विस्थापित बस्ती में शनिवार की सुबह विद्युत विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी जिससे हाहाकार मच गया। लोग बिजली को लेकर थाने पहुंचे वहां विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि पूरी बस्ती में एक भी विद्युत कनेक्शन नहीं है और विद्युत परियोजना फ्री बिजली उपलब्ध कराने में अपने हाथ खड़े कर दिया है। लेकिन बस्ती के निवासी किसी भी स्थिति में विद्युत कनेक्शन लेने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर
सोमवार की दोपहर बाद विस्थापितों ने महिलाओं बच्चों के साथ कालोनी ऊर्जा गेट को घेर लिया जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने गेट को बंद कर दिया। विस्थापित लोगों का कहना है कि एनटीपीसी जब हम लोगों का जमीन लिया तो एनटीपीसी ने 5 किलोमीटर के रेंज में बिजली पानी मुफ्त में देने का वादा भी किया था। लेकिन आज तक एनटीपीसी लाइट नहीं दिया जो हम लोग बोर्ड का लाइट जलाते आए है। लेकिन अब हम लोगों का लाइट काट दिया गया। तीन दिन से विस्थापितों का बिजली कटा हुआ है एनटीपीसी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए हम लोग अपना हक मांगने के लिए ऊर्जा गेट एनटीपीसी को 5:00 से ही जाम कर दिया गया। इतनी गर्मी में बिजली कट जाने के बाद ना पानी का सुविधा मिल पा रहा है। एसडीम मौके पर पहुंच कर सबको समझा बुझा कर फिर से लाइट को जुड़वा दिए। लेकिन बात यहां यह है कि एनटीपीसी ने बिजली नहीं दिया जोकि गलत है। विस्थापित ग्राम वासियों का कहना है कि विधायक और सांसद आकर मौके पर जांच करें और हम लोगों को एनटीपीसी से 5 किलोमीटर के रेंज में बिजली पानी की समस्या दूर करवाएं।