Vat Purnima 2024: ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर वट सावित्री व्रत किया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार वट पूर्णिमा व्रत से महिलाओं को सौभाग्य मिलता है. संतान और पति की उम्र बढ़ती है. इस व्रत के प्रभाव से अनजाने में किए गए पाप भी खत्म हो जाते हैं.
वट यानी बरगद को देव वृक्ष माना जाता है. इस दिन वट वृक्ष की पूजा का विधान है. इस साल 2024 में वट पूर्णिमा व्रत के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं ऐसे में सुहागिनों को इसका लाभ मिलेगा.
वट पूर्णिमा व्रत 2024 डेट (Vat Purnima Vrat 2024 Date)
वट पूर्णिमा व्रत 22 जून 2024 को है. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं इस दिन सूर्योदय से व्रत रखकर बरगद के पेड़ की पूजा, परिक्रमा करती हैं.
सुहागिनें क्यों करती हैं वट सावित्री व्रत (Vat Purnima Vrat significance)
पौराणिक कथा के मुताबिक, सावित्री ने अपने तप और सतित्व की ताकत से मृत्यु के स्वामी भगवान यम को अपने पति सत्यवान के प्राण वापस करने के लिए मजबूर किया, इसलिए शादीशुदा महिलाएं अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत करती हैं.
वट पूर्णिमा व्रत 2024 मुहूर्त (Vat Purnima Vrat 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 जून 2024 को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर होगी और इसका समापन 22 जून 2024 को सुबह 06 बजकर 37 मिनट पर होगा.
- स्नान-दान – सुबह 07.31 के बाद
- पूजा मुहूर्त – सुबह 07.31 – सुबह 10.38
वट पूर्णिमा 2024 शुभ संयोग (Vat Purnima Vrat 2024 Shubh yoga)
वट पूर्णिमा के दिन शुभ योग, त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग का संयोग बन रहा है. इन 4 शुभ संयोग में पूजा करने से विवाहिता को पुण्य फल की प्राप्ति होगी.
- शुभ योग – 20 जून 2024, रात 08.13 – 21 जून 2024, शाम 06.42
- शुक्रादित्य योग
- बुधादित्य योग
- त्रिग्रही योग
Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर करें तुलसी से जुड़े 3 उपाय, घर में नहीं होगी धन की कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.