Talcum Powder May Causes Cancer: बच्चों को गर्मी और पसीने से बचाने के लिए अधिकतर माएं नहाने के बाद उन्हें ढेर सारा टैल्कम पाउडर (Talcum Powder) लगाती हैं. ऐसा करने से बच्चे फ्रेश फील करते हैं, लेकिन रिसर्च (Research) में ये बात सामने आई है कि टैल्कम पाउडर जैसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.
दरअसल, इसमें एस्बेस्टस नाम का तत्व पाया जाता है, जो कैंसर (Cancer) से जुड़ी बीमारियों को बढ़ाता है और बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और कैसे यह टैल्कम पाउडर आपके बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है.
टैल्कम पाउडर में पाए जाते हैं ये टॉक्सिक पदार्थ
टैल्कम पाउडर में टैल्क नाम का तत्व पाया जाता है, जो ऐसा खनिज है जिसे धरती से निकाला जाता है. यह नमी को सोखने और घर्षण को कम करने के काम आता है, इसलिए कॉस्मेटिक कंपनियां इसका इस्तेमाल बेबी पाउडर, आईशैडो और अन्य चीजें बनाने में करती हैं.
इसी तरह से टेलकम पाउडर में एस्बेस्टस भी पाया जाता है, जो टैल्क के समान ही धरती से निकाला जाता है. यह एस्बेस्टस अगर सांस के साथ शरीर के अंदर चला जाए, तो कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है. इसलिए डॉक्टर ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह देते हैं.
टैल्कम पाउडर में हो सकता है कार्सिनोजेनिक तत्व
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने कैंसर पर रिसर्च करते हुए टैल्कम पाउडर को कार्सिनोजेनिक यानी कि कैंसर पैदा करने वाली चीजों में शामिल किया है. एक्सपर्ट्स (Health Experts) का मानना है कि टैल्क के कुछ कण ओवेरियन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अगर बच्चे टैल्कम पाउडर के कण शरीर के अंदर सांस के जरिए लेते हैं, तो इससे फेफड़ों और श्वसन संबंधी कैंसर होने का खतरा हो सकता है.
एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि टैल्कम पाउडर और कैंसर के बीच का संबंध 100% स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है. अगर आप बच्चों को टैल्कम पाउडर लगाना भी चाहते हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर नॉन कॉस्मेटिक पाउडर (Non Cosmertic Powder) का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )