दुद्धी/सोनभद्र। कस्बे में कुर्बानी का पर्व बकरीद सोमवार को मनाई गई। नगर के मकतब जब्बरिया ईदगाह में मौलाना हजरत नसीरूद्दीन की इमामत में मुस्लिमों ने नमाज अदा की। इसके बाद जामा मस्जिद में मौलाना नजीरुल कादरी ने नमाज अदा कराई।
इसके बाद घर पर आकर बकरों की कुर्बानी कराई। गांव दीघुल, निमियाडीह, बघाडू, टेढ़ा, महुली आदि स्थानों पर भी परंपरागत ढंग से बकराईद की नमाज मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अदा की और अपने घरों में जाकर कुर्बानी की। कुर्बानी की शीरनी गरीबों में तकसीम करने के साथ अपने चिर-परिचितों के घर बाकायदा पोशीदा अंदाज में पहुंचाया। दोपहर से एक दूसरे के घर जाकर दावतों का दौर भी शुरू हो गया। इस मौके पर एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,एसडीएम सुरेश राय, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, बीडीओ सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।