Happy International Yoga Day 2024: हर साल 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार भी शुक्रवार 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन जरूरी है. जीवन में योग के लाभ और महत्व को देखते हुए इसे दुनियाभर में अहमियत दी गई.
सेहत के साथ ही योग मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए दुनियाभर के लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. योग दिवस मनाए जाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा की गई थी और इसकी शुरुआत भारत से हुई.
इस साल 2024 में योग दिवस की थीम ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ (Yoga for Women Empowerment) है जोकि महिलाओं पर आधारित है. योग दिवस के इस खास मौके पर आप भी अपनों को योग दिवस पर स्वस्थ रहने की शुभकामानएं भेजें और योग के प्रति उन्हें जागरुक करें.
स्वस्थ रहे तन और मन,
योग ही है रोगमुक्त जीवन का मंत्र.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं.
शारीरिक-मानसिक सेहत को बेहतर बनाना है,
रोज योग करना है, अपनों को भी सिखाना है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योगाभ्यास की डालो आदत.
हैप्पी योग डे 2024
योग के सार को आत्मसात करते हुए आपको
सचेत सांसों, सुंदर आसनों और आंतरिक शांति से भरे दिन की शुभकामनाएं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!
योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है,
आइए इस परिवर्तनकारी अभ्यास में गोता लगाकर
अपनी वास्तविक क्षमता को उजागर करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएं.
योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है.
योग दिवस की शुभकामनाएं!
जीवन की हर श्वास है बहुमूल्य
प्राणायाम है नवजीवन के समतुल्य,
बच्चे-बूढ़े सब मिल करें योग
तन-मन अपना रखें निरोग.
योग दिवस की शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें: Jyeshtha Purnima 2024: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर जरूर करें गुलाब के ये उपाय, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर करेंगी धन की वर्षा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.