एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली पुलिस के माथे पर लगा भ्रष्टाचार का दाग हल्का होने का नाम नहीं ले रहा है। अब सीबीगंज थाने के दरोगा रत्नेश कुमार और सिपाही पंकज कुमार घूसखोरी के मामले में फंस गए हैं। शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की मांगने के आरोप में प्रारंभिक जांच के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक पांच जून को सीबीगंज थाने के गांव दौली रघुवरदयाल निवासी जाकिर हुसैन एक मामले में शिकायत करने पहुंचे थे। क्षेत्र नंबर तीन में तैनात दरोगा रत्नेश कुमार ने उनका प्रार्थना पत्र ले तो लिया पर कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में यह प्रार्थना पत्र आरक्षी पंकज को दे दिया।
आरोप है कि सिपाही पंकज ने जाकिर हुसैन को कॉल करके कहा कि 10 हजार रुपये दे दो। दरोगा जी पूरे मामले को निपटा देंगे। बातचीत के दौरान सिपाही पंकज ने तहरीर में भी कुछ बदलाव करने के लिए कहा।
शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की और उन्हें सिपाही पंकज से हुई बातचीत का एक ऑडियो भी दिया। एसएसपी ने मामले की जांच कराई। जांच में पंकज कुमार द्वारा आवेदक से रुपये मांगने और दरोगा की भी इस मामले में संलिप्तता होने की पुष्टि हो गई। एसएसपी ने बृहस्पतिवार रात दोनों को निलंबित कर दिया।