सोनभद्र। 21 जून 2024 को मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का कार्यक्रम जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत विभिन्न जिले के अधिकारियों को योग दिवस कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी क्रम में मा0 मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल, मा0 सांसद श्री रामसकल, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री नन्दलाल, ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत ने जनपद सोनभद्र के तियरा स्टेडियम में आयोजित 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया और स्वयं भी योगाभ्यास किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अधिक प्रभावशाली बनाने और योग के लाभों को अधिकतम लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से 15 जून से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस योग सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। लोगों को योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान के लाभों से परिचित कराया गया।
सोनभद्र के विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और संपूर्ण कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर और मन को संतुलित और स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और इसे अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की सलाह दी। मा0 मंत्री जी ने आयोजित कार्यक्रम में इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया, जिसने लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आज जनपद में 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, सभी लोगों को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, नियमित योग से शारीरिक व मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
इस योग दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र, शिक्षक और विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए। सभी ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा। योग सप्ताह के आयोजन ने न केवल लोगों को योग के महत्व से अवगत कराया बल्कि उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।