ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे के मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में अपनी लय पकड़ ली है। मई 24 तक जोन में चल रहीं 89 फीसदी ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटे हो गई है। इतना ही नहीं, एनसीआर का प्रयागराज मंडल 130 की रफ्तार से सर्वाधिक ट्रेनें चलाने के मामले में अब देशभर के 70 रेल मंडल में फिर अव्वल हो गया है। यहां संचालित कुल 360 यात्री ट्रेनों में से 324 की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटे हो गई है।
इस तरह से प्रयागराज मंडल में चलने वालीं 90 फीसदी ट्रेनें अब 130 की रफ्तार से चल रही हैं।मोदी सरकार 2.0 से ही रेलवे मिशन रफ्तार पर काम कर रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-हावड़ा एवं दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्री ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रतिघंटे की जानी है। इसके लिए कवच लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
इन सबके बीच तमाम यात्री ट्रेनों से पुराने आईसीएफ कोच हटाकर उसके स्थान पर जर्मन तकनीक के लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में मुरी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें एलएचबी रेक से लैस हो गई है। इस वजह से इनकी स्पीड भी बढ़ी है। दिसंबर 24 तक वंदे भारत, राजधानी आदि वीआईपी ट्रेनों की रफ्तार 160 किमी प्रतिघंटे किए जाने की तैयारी है।