सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाये व व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाये। उद्योगों से सम्बन्धित आवेदन-पत्र शत-प्रतिशत निवेश मित्र पोर्टल से किया जाये व उद्योगों के आवेदन सीधे आॅन लाईन किये जाये। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बन्धितों को आगाह करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें । उन्होंनेे मौके पर मौजूद उद्योग विभाग को सहेजते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनीे पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो,ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, निवेष मित्र, विद्युत भार सम्बन्धी नये प्ररकण, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण, उद्योग आधार मेमोरण्डम, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के व्यापारियों द्वारा सुझाये गये विभिन्न समस्याओं जैसे, विद्युत, नगर निकायों में जल जमाव, शौचालय, साफ-सफाई, बरसात के पानी के निकास आदि समस्याओं सुना और सम्बन्धित को तत्काल निराकरण के निर्देश सम्बन्धित को दियें।
इस दौरान निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा उद्यमियों द्वारा उठायें गये प्रकरणों को जिलाधिकारी ने बड़े ही सरलभाव से सुनते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु निेर्देशित किये। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 19 फरवरी, 2024 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी GBC@4.0 का आयोजन किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में प्राप्त निवेश की 51 इकाईयों का वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया गया। जिसमें शासन स्तर से 1 लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें जनपद स्तर पर 1 लाख 21 हजार 220 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिले की सभी 51 इकाईयों को शासन स्तर से निवेशकों को वितरित करने हेतु स्मृतिचिन्ह प्राप्त हुए थे। जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के कर कमलों द्वारा निवेशकों शासन स्तर से प्राप्त स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया, इस मौके पर निवेशकों में प्रमुख रूप से ग्रीनको गु्रप ओबरा सी0, ओबरा-डी0, अमूरा, आवाडा वाटर बैट्री, जी0एस0पी0 महाविद्यालय, विन्ध्य काशी इण्टर प्राईजेज, आर0 राधिका कालेज आदि निवेशक शामिल रहें। स्मृतिचि़न्ह वितरण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी निवेशकों को जनपद में इन्वेस्ट करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में अग्रसर हो सके, इसके लिए शुभ कामनाएं भी दी। स्मृतिचिन्हद वितरण समारोह को सम्पन्न कराने एवं व्यापारियों के समस्याओं का निराकरण कराने में उद्यमी मित्र श्री नितिन प्रकाश सिंह का कार्य सराहनीय रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, सी0ओ0 राबर्ट्सगंज श्रीमती चारू द्विवेदी, जिला अभिहित अधिकार, जी0एम0डी0आई0सी0 श्री आर0पी0 गौतम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, उद्योग व व्यापारिकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।