दुद्धी/सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डायल 108 एम्बुलेंस कर्मी का मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एंबुलेंस कर्मी ने मरीज के पैसा न देने पर उसे बीच सड़क जमीन पर ही उतार दिया जिसके बाद मरीज और मरीज के परिजनों ने सीएचसी परिसर में जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख एंबुलेंस कर्मी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। हंगामा सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तभी इसकी जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी को हुई और वह वहां पहुंचकर एंबुलेंस कर्मियों पर भड़क गए और जमकर फटकार लगाई। इसके बाद तत्काल मरीज को अस्पताल में एडमिट कर इलाज प्रारंभ किया। तथा एंबुलेंस कर्मी पर कार्यवाही की बात कही।
बतादें कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी आनंद कुमार कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा की दोपहर में अचानक तबीयत खराब हो गई। पिता की हालात बिगड़ते देख बेटे ने डायल 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और अपने पिता को उक्त एंबुलेंस के माध्यम से दुद्धी सीएचसी लेकर पहुँचा। एम्बुलेंस से हॉस्पिटल के अंदर जाने के पहले एम्बुलेंस कर्मी राकेश ने 600 रुपये की मांग की। जिसपर मरीज के पुत्र ने पैसे देने से मना कर दिया। पैसा ना मिलने पर गुस्से में आपा खोए एंबुलेंस कर्मी ने मरीज आनंद को हॉस्पिटल परिसर के सड़क पर ही उतार दिया। पिता को सड़क पर लेटा देख लड़के और परिजनो ने हंगामा कर दिया।
डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मी की यह घोर लापरवाही है। हॉस्पिटल में एडमिट न कराकर सड़क उतारना गलत है। एम्बुलेंस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात की जा रही है।और लेटर भी भेजा जा रहा है।