अनपरा/सोनभद्र। एनसीएल कोयला खदान से कोयला परिवहन के दौरान बढ़ती सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी ने खदान के सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के बीच बैठक की गयी।
बता दें कि गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे एनसीएल बीना के गेस्ट हाउस में कोयला परिवहन से बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीओ पिपरी की अध्यक्षता में मीटिंग किया गया। जिसमें सोनभद्र में स्थित सभी कोयला खदान के सुरक्षा एवं परिवहन अधिकारी, अनपरा व शक्तिनगर के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। मीटिंग ख़त्म होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एन सी एल के उच्च अधिकारियो के बीच सड़क दुर्घटना कैसे काम किया जा सकता है के बिभिन्न बिंदुओं पर बात किया गया।